Google Tag Manager

Search Library Soup

Loading
Showing posts with label Unnao. Show all posts
Showing posts with label Unnao. Show all posts

Sunday, August 26, 2012

पुस्तकालयों के विकास को प्राप्त करें अनुदान


- राजकीय जिला पुस्तकालय से ले सकते हैं आवेदन का प्रारूप, जमा करने अंतिम तिथि 15 सितंबर
उन्नाव, हमारे संवाददाता : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से जिले के समस्त सार्वजनिक एवं माध्यमिक स्कूलों के पुस्तकालयों को सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए संचालकों को राजकीय जिला पुस्तकालय में संपर्क कर आवेदन करना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है।
जिले में संचालित सार्वजनिक एवं स्कूलों के पुस्तकालयों को अनुदान के माध्यम से भवन निर्माण, पुस्तक क्रय, फर्नीचर क्रय, बाल प्रभाग, महिला प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक प्रभाग से संबंधित अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। अनुदान प्राप्ति के लिए संचालकों से अनुदान स्वीकृति पत्र आमंत्रित किये जाते हैं और इस योजना का लाभ वही पुस्तकालय उठा सकते हैं, जिनके पंजीकरण को 3 वर्ष पूरे हो चुके हों। समस्त लाइब्रेरी संचालकों को यह अनुदान पुस्तकालय अधिनियम के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जाएगा। यह अनुदान पुस्तकालय प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश शासन एवं कोलकाता के राजाराम मोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता की अनुदान योजनाओं के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जा रहा है। आवेदक आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारियों के लिए सिविल लाइन्स स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय में संपर्क कर सकते हैं।

Monday, June 18, 2012

पुस्तकालयों को विकसित करेगी बिल गेट्स की संस्था


पुस्तकालयों को विकसित करेगी बिल गेट्स की संस्था
उन्नाव, नि प्रतेतत : विश्व के अग्रणी उद्योगपति बिल गेट्स द्वारा संचालित 'बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन, यूनाइटेड स्टेट' ने प्रदेश के ऐतिहासिक जनपद उन्नाव स्थित पं. विश्वभर दयालु त्रिपाठी राजकीय पुस्तकालय के स्वरूप को नया आयाम दिया जायेगा, जिससे पुस्तकालय शिक्षा का उत्थान पाठकों की भावना के अनुकूल हो सके। शिक्षा ही सामाजिक एकता व सदभाव की जननी है।
संस्थान के प्रोग्राम अकसर पिलर पिकाचो व सलाहकार बी मैडम ने गुरूवार को अपरान्ह पुस्तकालय का जायजा लेने के बाद उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बिल गेट्स की संस्था प्रदेश में पुस्तकालयों की संभावना व विकास पर अध्ययन कर रही है। इसके लिए दूर दराज के क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। उ.प्र. फाउंडेशन पुस्तकालयों के उत्थान के लिये किस प्रकार की आर्थिक सहायता करें ताकि उसका लाभ छात्र-छात्राओं व अन्य पाठकों को मिले। इस पर काम चल रहा है। पुस्तकालय समिति के डा. सुधीर शुक्ल, लल्लन, प्रवीन शुक्ल, पूर्ति अवस्थी आदि थे।

Thursday, June 7, 2012

पुस्तकालय संरक्षित रखने की घोषणा (उन्नाव)


उन्नाव, निप्र : सामवेदियों की नगरी के रूप में विख्यात क्षेत्र पंचायत बिछिया के ग्राम बड़ौरा के ऐतिहासिक श्री केदार नाथ पुस्तकालय एवं वाचनालय के वार्षिकोत्सव पर पुस्तकालय की दशा देख सांसद अन्नू टंडन हैरत में रहीं। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के प्रति जनप्रतिनिधि व शासन उदासीनता पर आश्चर्य व्यक्त किया। पुस्तकालय को संरक्षित रखने के लिए उनका सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर श्रीमती टंडन ने ग्राम के सबसे बुजुर्ग 99 वर्षीय रामनाथ त्रिवेदी की पत्नी स्वामी देवी तिवारी को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया जबकि समिति के महामंत्री गणेश चंद्र जनसेवी ने सांसद को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा तिवारी, निशा अग्निहोत्री, कृष्णानंद तिवारी, रमेश गुप्त आदि ने पुस्तकालय की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला। सांसद ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में प्रमुख रूप से दुर्गा शंकर तिवारी, सुनील दीक्षित, अनुभव, पल्लवी, मधू शुक्ल, प्रतीक आदि थे। अध्यक्षता बृजमोहन शुक्ल आदि मौजूद रहे। संचालन राजकुमार लोधी ने किया।